Saturday, June 2, 2007

समाज नही बाजार का माहानायक

उत्‍तर प्रदेश के चुनावों के दौरान अमिताभ बच्‍चन के एक विज्ञापन की खूब चर्चा हुई जिसमें उन्‍होंने कहा था कि यूपी में है दम क्‍यों कि यहां जुर्म है कम ा अब अदालत ने जो फैसला दिया है उससे जाहिर हो रहा है कि आखिर क्‍यों यहा जुर्म कम थाा आखिर जहां आपके लिए कानून तोडकर गलतसही काम करवाए जाए वहां की तारीफ तो करनी ही पडेगीा अब यह सोचने का विषय है कि इतने झूठ बालने वाले को महानायक किसने बनायाा जो पैसा लेकर गलत विज्ञापन करता हो, गलत तरीके से खुद को किसान बनाया हो वह किस वर्ग का महानायक हा सकता हैा
1990 में नयी अ‍थ्ररव्‍यवस्‍था के आने के बाद यहां के बाजार में एक ऐसा आदमी चाहिए था जो स्‍थानीय हो और जिसके माध्‍यम से उनका उत्‍पाद बाजार में स्‍थापित हो सकेा इसके लिए उन्‍हें अमिताभ बच्‍चन से बेहतर आदमी कोई नहीं दिखाई दियाा बरना जिस आदमी की कंपनी 96 में दिवालिया हो गई होा ि‍फल्‍ती कैरियर लगभग समाप्ति की ओर वह अचानक सारी ि‍फल्‍मी दुनिया में छा जाता है और उसके चारों ओर विज्ञापनों का ढेर लग जाता हैा इसी बीच इन महाशय को शताब्‍दी के महानायक का दर्जा दे दिया जाता हैा आखिर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों ने अपने कलाकारों को छोडकर भारतीय कलाकार को यह दर्जा दे दियाा सीधा सी बात है कि बाजार को इसकी जरूरत हैा यही महानायक बाजार में पेन से लेकर कार तक सब बेचने आ गएा चाहे चाकलेट में कीडे निकले और पेन दो में चलकर फेंक देना पडेा
इसके बाद तो हद तब हो गई जब महानायक बाजार में जुआ खिलाने के लिए टेलीविजन पर आगएा इस जुए बाजी मे किसी को पफायदा हो या न हो महानायक और उनको बाजार में लाने वालों की तिजोरियां भरती चलीं गईा भारतीय ि‍फल्‍म उद़योग को जितना नुकसान अमिताभ बच्‍चन के महानाय होने ने पहुंचाया है उतना किसी ने नहींा इसने सारे स्रोतों केा एक ओर की ओर जाने को विवश कर दियाा
इस महानायक से बाजार को कितना ही फायदा हुआ हो लेकिन समाज को तो उन्‍होंने मूल्‍य विहीनता की ओर ही घकेला हैा बरना क्‍या कारण है कि किसान बनने के लिए महानायक को झूठे प्रमाणपख् की जरूरत पड रही हैा जो आदमी इस तहर का व्‍यवहार कर रहा हो उसे महानायक माना जाय कि नहीं यह पाठकों पर ही छोडा जाना चाहिएा

4 comments:

Manisha said...

खाली आलोचना करने का लिये लिखा गया लेख। बिना किसी कारण के अमिताभ को आप बाजारवाद का महानायक बता रहे हैं। बाजार ने अमिताभ को नहीं बनाया है, अमिताभ अपनी मेहनत, लगन जनता के प्यार से महानायक बने हैं। सिर्फ एक फैसला अमिताभ के पक्ष में नहीं आया तो उनकी आलोचना इस काम के लिये करिये।

जुए वाले प्रोग्राम को जनता ने पसंद किया था। उस प्रोग्राम को एक मीडिया ग्रुप ने बनाया था अमिताभ ने नहीं। हिम्मत है तो उस मीडिया ग्रुप की बुराई करिये। वैसे इस प्रोग्राम को एक और महानायक शाहरुख खान भी कर चुके हैं।

अमिताभ ने अगर चाकलेट और पेन के विज्ञापन किये हैं तो पोलियो उन्मूलन के विज्ञापन भी किये हैं।

मनीषा

Bhupen said...

अमिताभ जाए भाड़ में, आपको यहां देखकर अच्छा लगा. कैसे हैं आप?

अनुनाद सिंह said...

प्रेम भाई, अभी तो आपका स्वागत ही करूंगा, अमिताभ पर फिर कभी!

Jagdish Bhatia said...

सही लिखा आपने ।
बड़े भैया को एक आम आदमी ने खत लिखा था इस विषय पर वो यहां है
http://aaina2.wordpress.com/2007/02/17/amitabh/
और पुनर्जन्म वाले विज्ञापन की पैरोडी यहां है
http://aaina2.wordpress.com/2007/01/06/nithari/
चिट्ठाजगत में स्वागत है आपका।